पीलीभीत (न्यूरिया) 22 मार्च: न्यूरिया में मिठाई प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। शनिवार को नगर में जम जम स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर मोहम्मद शद्दाम ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को शुद्ध, स्वादिष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली मिठाइयाँ उपलब्ध कराना है।
ईद पर खास मिठाइयाँ उपलब्ध होंगी
मोहम्मद शद्दाम ने बताया कि आने वाले ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से शुद्ध मिठाइयाँ तैयार की जा रही हैं। साथ ही ग्राहकों को ताजा और स्वादिष्ट मिठाइयाँ मिलें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने नई मिठाई की दुकान खुलने पर खुशी जताई और कहा कि इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण और शुद्ध मिठाइयाँ खरीदने का एक और बेहतर विकल्प मिलेगा।
मोहम्मद शद्दाम ने सभी नगरवासियों से ईद के मौके पर अपनी दुकान पर आने और स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को उचित दामों पर बेहतरीन मिठाइयाँ प्रदान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
