पीलीभीत के युवकों ने गायिकी मे दिखाया दम, वीडियो रिलीज होते ही आये सुर्खियों मे।

0
709

पीलीभीत।कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिखाई देते हैं। घर का संस्कार अगर अच्छा मिले तो बच्चे भी कुछ नया करने को तत्पर रहते हैं। वैसा ही जिला पीलीभीत की सदर तहसील मे राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत मान सिंह के छोटे पुत्र अंकित सिंह ने कर दिखाया।अंकित पढ़ाई के साथ साथ शुरू से ही गायिकी मे रूचि रखता था इसी के चलते परिवार जनो ने भी उसे स्पोर्ट करना शुरू कर दिया जिसका परिणाम सामने है। अब एक म्यूजिक कम्पनी वाइट हिल बिट्स ने अंकित और उनके बचपन के मित्र विपुल सक्सेना की गायिकी क़ो पँख लगाने की तैयारी कर ली है उनके द्वारा गाए गाने की वीडियो रिकार्ड कर दीवाना दिल नाम से एलवम रिलीज कर दी गई है।

जिसक़ो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। अंकित न सिर्फ गायिकी में बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी किसी से कम नहीं है।परिवार मे शिक्षा का माहौल था पिता मान सिंह राजस्व निरीक्षक भाई अमन सिंह व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी सरकारी टीचर तो बहन प्रभा माथुर लेखपाल है। अंकित ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल व इंटर तक की पढ़ाई पीलीभीत मे लिटिल ऐंजल स्कूल से करने के बाद ग्रेजुएसन प्रथम श्रेणी में जेएम्बी स्कूल से किया। अब गायन के क्षेत्र में अपना जलवा विखेरने निकल पड़ा है।अंकित की सफलता क़ो देखकर राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत पिता मान सिंह माता सुशीला भाई अमन सिंह व बहनोई ध्रुव चौधरी पुत्र स्व॰सुखलाल जी पूर्व विधायक समेत परिजनों के साथ साथ दोस्त और रिस्तेदार भी काफी उत्साहित हैं।