लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक महिला की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। यह घटना शताब्दी फेज-2 बिल्डिंग में हुई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान दीपमाला (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की रहने वाली थीं। वह सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में लंबे समय से इलाज करा रही थीं। घटना उस समय हुई जब वह OPD में डॉक्टर को दिखाने आई थीं, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि महिला ने खुदकुशी की या यह कोई दुर्घटना थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और मरीजों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।