इस्लामिया स्कूल में आयोजित UTL QUIZ के विजेताओं की हुई घोषणा, जोहेव और अरशुम को मिला प्रथम पुरस्कार।

0
73

पीलीभीत, 02 मार्च 2025 – इस्लामिया स्कूल, न्यूरिया हुसैनपुर में आज UTL QUIZ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विजेताओं की घोषणा की गई।पहले स्थान पर संयुक्त रूप से सेंट ऐलाशिस स्कूल पीलीभीत के छात्र ज़ोहेब तथा इस्लामिया स्कूल न्यूरिया की अरशुम को चुना गया दूसरा स्थान बेनहर पब्लिक स्कूल पीलीभीत के फराज कादरी व सनाबिल रज़ा ने हासिल किया तीसरे स्थान पर इस्लामिया स्कूल न्यूरिया की खदीजा और बेनहर पब्लिक स्कूल पीलीभीत के शान कादरी मिला।इस क्विज़ प्रतियोगिता में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करना था।कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और विजयी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं और उनके ज्ञान को और भी समृद्ध बनाते हैं।