घास काटने गई महिला पर वाघ का हमला, उपचार के लिए महिला अस्पताल मे भर्ती,

0
962

पीलीभीत:घास काटने गई महिला पर वाघ ने हमला कर दिया, हमले मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,आनन फानन मे महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करबाया गया है.
घटना जनपद पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव चौड़ा खेड़ा की है, गांव की ही मीना देवी पत्नी स्व हरदयाल दोपहर 3 बजे करीब घर के पास खेत पर जानवरो के लिए घास काटने गई परन्तु खेत के पास गन्ने की ईख मे पहले से घात लगाए बैठे वाघ ने महिला पर हमला कर दिया, महिला की चीख पुकार सुनकर पहुँचे लोगो को देख वाघ महिला को घायल अवस्था मे छोड़कर गन्ने की ईख मे चला गया. गांव के लोगो ने घटना की सूचना थाना न्यूरिया व बन बिभाग को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया

उधर सूचना पर पहुँचे बन बिभाग से समाजिक वानिकी के बन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव एवं डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने वन कर्मियों के साथ मौका मुआयना कर गन्ने के खेत मे कांबिंग कराई परन्तु वाघ का पता नहीं चला तत्पश्चात वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव एवं डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच महिला का हालचाल जाना तथा घायल महिला के परिजन से वात कर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.