नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में कम से कम 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है।विराट कोहली ने अब तक 300 से ज्यादा वनडे, 100 से ज्यादा टेस्ट और 100 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। यह उपलब्धि उनके लगातार शानदार प्रदर्शन, फिटनेस और क्रिकेट के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
विराट कोहली का ऐतिहासिक सफर:
✔ टेस्ट क्रिकेट: 100+ मैच✔ वनडे (ODI): 300+ मैच✔ टी20 इंटरनेशनल: 100+ मैचकोहली का यह रिकॉर्ड क्रिकेट के इतिहास में उन्हें एक विशेष स्थान दिलाता है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों और फैंस ने बधाइयां दी हैं। विराट कोहली की यह कामयाबी भारतीय क्रिकेट के लिए भी गौरव का क्षण है।