भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की, और इसके बाद खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ जश्न का माहौल देखने लायक था। इसी बीच एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मोहम्मद शमी की माँ के साथ नजर आ रहे हैं।तस्वीर ने जीता फैंस का दिलइस तस्वीर में विराट कोहली मोहम्मद शमी की मां के साथ खड़े होकर मुस्कुराते दिख रहे हैं। क्रिकेट फैन्स इस फोटो को “खेल की असली भावना” का प्रतीक मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह खिलाड़ियों का आपस में जुड़ाव दिखाती है।शानदार रहा मोहम्मद शमी का प्रदर्शनइस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक साबित हुए। उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट चटकाए और जीत में अहम भूमिका निभाई। शमी की इस सफलता में उनके परिवार का भी बड़ा योगदान रहा, जो हमेशा उनके समर्थन में खड़ा रहा।फैंस ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शनइस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए। कई यूजर्स ने लिखा, “यही है टीम इंडिया की असली ताकत!” तो कुछ ने इसे भारतीय क्रिकेट में एकता और भाईचारे की मिसाल बताया।क्रिकेट से बढ़कर एक परिवारयह तस्वीर साफ दिखाती है कि क्रिकेट सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह खिलाड़ियों और उनके परिवारों को भी एक-दूसरे से जोड़ता है। विराट कोहली और मोहम्मद शमी की माँ की यह फोटो भारतीय क्रिकेट टीम के आपसी सम्मान और प्रेम की बेहतरीन मिसाल है।
