वरुण गांधी को मिला तीसरा विकल्प 2024 के लोकसभा चुनाव में ले सकते हैं यह फैसला।

0
428

पीलीभीत।उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और अटकलें लगाई जा रही है कि वो भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इसके साथ ही वरुण गांधी के समाजवादी पार्टी में जाने की भी चर्चा हो रही है. लेकिन, इन सबके बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वरुण गांधी को एक तीसरा विकल्प भी मिल गया है, जिस पर उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक वरुण की तरफ से इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताविक पीलीभीत लोक सभा सीट से मौजूदा सांसद वरुण गांधी भाजपा छोड़कर विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे और कयास लगाए जा रहे है इस बार पीलीभीत लोकसभा से वरुण गांधी विपक्ष के सयुंक्त उम्मीदवार भी हो सकते है।बैसे कांग्रेस में जाने की बात तो उनकी तैरी बहन प्रियंका गांधी भी वरुण गांधी के सम्पर्क में है और दोनों वहन भाइयो के वीच पहले से ही मधुर सम्वन्ध बताए जा रहे है।