हिंदुस्तान समाचार पत्र के प्रधान संपादक शशि शेखर के सुपुत्र के विवाह समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री जतिन प्रसाद हुए शामिल

0
61

गुरुग्राम। हिंदुस्तान समाचार पत्र के प्रधान संपादक शशि शेखर जी के सुपुत्र के विवाह समारोह में लोकसभा पीलीभीत से सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री जतिन प्रसाद ने शिरकत की। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना की।यह भव्य समारोह गुरुग्राम में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने नवयुगल को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और इस खास मौके को यादगार बनाया।