पीलीभीत, 07 मार्च 2025 – जनपद पीलीभीत के तहसील पूरनपुर स्थित स्वामी एजुकेशन महाविद्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री (इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी एवं वाणिज्य मंत्रालय) श्री जितिन प्रसाद द्वारा छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पूरनपुर विधायक बाबू राम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल मिश्रा, गुरभाग सिंह, दशरथ सर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि “डिजिटल शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है। सरकार प्रत्येक छात्र-छात्रा तक डिजिटल संसाधन पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाएगी और उनकी शिक्षा में सहायक होगी।”
विधायक बाबू राम पासवान ने भी सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “डिजिटल संसाधन से लैस विद्यार्थी भविष्य में आत्मनिर्भर बनेंगे और देश के विकास में योगदान देंगे।”
इस कार्यक्रम के माध्यम से कई छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट प्राप्त हुए, जिससे वे ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल लर्निंग और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।