न्यूरिया-पीलीभीत। कस्वा न्यूरिया के तीन दोस्त एक कार में सवार होकर बीसलपुर ब्रांच नहर के किनारे रोड पर घूमने निकले थे इस बीच न्यूरिया व ग्राम गौहर पुल के पास कार अन्यंत्रित होकर नहर में पलट गई इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युबक की हालत सही बताई जा रही है उसे शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस हादसे के बाद कोहराम मच गया।

हादसा गुरुवार सायं 7 बजे हुआ हादसे के दौरान नातिक रजा पुत्र लईक अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी मोहल्ला मो यार खां, अब्दुल मुस्तफा पुत्र कमालुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी मोहल्ला भीतर गांव के अलाबा शहजाद पुत्र इख्तियार अहमद उम्र 21 वर्ष मोहल्ला तिगड़ी कार में सवार थे और तीनों आपस मे दोस्त बताए जा रहे है जानकारी के मुताविक जिस कार से हादसा हुआ उस कार को अब्दुल मुस्तफा खरीदने के लिए टैस्ट ड्राइव करने दोस्तो के साथ नहर के किनारे रोड पर निकला था और कार अन्यंत्रित होकर नहर में पलट गई हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह भी मौके पर पहुच गए राहगीरों की मद्त से दो यूबको को नहर से वाहर निकाला गया तब तक नातिक रजा की मौत हो चुकी थी जबकि शहजाद को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उधर कार में सवार तीसरे युबक अब्दुल मुस्तफा को नहर से दो घण्टे की मशक्कत के बाद रात करीब 9 बजे के ढूंड निकाला गया तब तक उसकी भी म्रत्यु हो चुकी थी।मृतको के परिजनों ने शवो का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया जिसके चलते पुलिस ने पंचनामा भर कार्यवाही को अंतिम रूप दिया।

इस हादसे के बाद कस्वे में कोहराम मच गया हर कोई मृतको के घरों की ओर दौड़ा चला सांत्वना देने वालो में न्यूरिया चेयरमैन पति जुल्फिकार उर्फ गुड्डू पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम व हिलाल अहमद के अलावा आतिफ मुख्तार, साबिर हसन सभासद अलीम अहमद, अजहर जिलानी आदि शामिल रहे। मृतको में नातिक रजा इकलौता पुत्र था जो एचपी गैस एजेंसी में व हैसियत मुनीम का काम करता था जबकि अब्दुल मुस्तफा दो भाइयों में बड़ा था और तीन महा पूर्व सिंगापुर से लौटा था तथा इसी हफ्ते आस्ट्रेलिया जाने की तैयारियों में जुटा हुआ था जिसको लेकर घर मे खुशी का माहौल था एका एक मौत की ख़बर सुन खुशियां गम में बदल गई।

