न्यूरिया-पीलीभीत।न्यूरिया टनकपुर हाइवे पर एडवारा के पास दो वाइको की आमने सामने की भिड़ंत में एक मासूम समेत दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए घायलों में महिला समेत दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पर सीओ प्रतीक कुमार दहिया व थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहच गए और घायलों को तुरंत पुलिस की जिप्सी में बैठाकर न्यूरिया सीएचसी पहुँचवाया।
हादसा टनकपुर हाइवे पर एडवारा के पास उस बक्त हुआ जब मझोला और पीलीभीत की ओर से आरी रही वाइको की आपस मे टक्कर हो गई टक्कर जबरजस्त थी जिसमे एक मासूम समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई हादसे में थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव पौटा कला निवासी शानू के छह वर्षीय पुत्र फैज व न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव जंगरौली आशा के अनुज पुत्र नामुलम उम्र करीव 27 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खटीमा की इस्लाम नगर गौटिया के शादाब पुत्र वाहिद व उनकी पत्नी मेराज के अलाबा थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम व्हरुआ के जगपाल सिंह उम्र 22 वर्ष को घायल अवस्था मे न्यूरिया पुलिस ने अपनी जिप्सी से न्यूरिया सामुदायिक केंद्र पहुचाया जहां से घायल शादाब व मेराज को हालत गम्भीर होने के कारण तुरन्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जानकारी करने पर पता चला खटीमा निवासी शादाब पत्नी मेराज के साथ थाना बरखेड़ा के गांव पौटा कला में अपनी ससुराल से वापस अपने घर खटीमा के लिए लौट रहे थे इस दौरान उनके साथ उनका भांजा फैज भी साथ मे था।
