कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की बेटी लिमांसा तिलकरत्ने ने अंडर-19 महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं। लिमांसा ने हाल ही में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका की ओर से खेलते हुए अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया।पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहीं लिमांसा16 वर्षीय लिमांसा ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और समर्पण के बारे में बात करते हुए कहा, “क्रिकेट मेरे खून में है। मैंने अपने पिता से काफी कुछ सीखा है, खासकर उनका मशहूर ‘दिल-स्कूप’ शॉट, जिसे वे खुद भी खेला करते थे।”तिलकरत्ने दिलशान, जिन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं, अपनी बेटी की इस सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैं गर्व महसूस करता हूं कि लिमांसा श्रीलंका क्रिकेट के लिए योगदान दे रही है।

उसकी मेहनत और समर्पण उसे आगे ले जाएगा।”क्रिकेट जगत में मिल रही तारीफलिमांसा के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए कहा कि वे भविष्य में राष्ट्रीय महिला टीम का हिस्सा बन सकती हैं।आने वाले टूर्नामेंट में रहेंगी नजरेंलिमांसा के शानदार प्रदर्शन के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें उन पर टिकी हुई हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह आने वाले टूर्नामेंटों में और भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगी और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा बनेंगी।