न्यूरिया में होली और जुमे के चलते बदला गया जुमे की नमाज का समय

0
61

न्यूरिया 9 मार्च 2025 : जनपद पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया में 14 मार्च को होली और जुमे के एक ही दिन पड़ने के कारण जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। इस दिन जुमे की नमाज दोपहर 2:30 बजे अदा की जाएगी।इस संबंध में थाना न्यूरिया में थाना अध्यक्ष रूपा बिष्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई इस दौरान एसएसआई सुभाष मावी भी मौजूद रहे , जिसमे कस्बे की सभी मस्जिदों के इमाम, मुअज्जिन और मुतवल्ली मौजूद रहे। बैठक में सभी पक्षों की सहमति से यह फैसला लिया गया कि होली के दिन माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए नमाज का समय बदला जाएगा।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:

सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज 2:30 बजे अदा की जाएगी।शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जाएगी।मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें।

थाना अध्यक्ष रूपा बिष्ट का बयान:

उन्होंने कहा कि होली का त्योहार और जुमे की नमाज दोनों ही अपने-अपने धार्मिक महत्व रखते हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी समुदायों का सहयोग जरूरी है। पुलिस प्रशासन सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

सामाजिक सौहार्द की मिसाल

कस्बे के गणमान्य लोगों और धर्मगुरुओं ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने के लिए पूरा समुदाय प्रशासन का सहयोग करेगा।इस फैसले से उम्मीद की जा रही है कि 14 मार्च को होली का त्योहार और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे।