पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बच्चों को खुद रखा, गांव बना गवाह

0
36

संत कबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से पूरे गांव के सामने करवा दी। इतना ही नहीं, पति ने पत्नी से हुए दो बच्चों को अपने पास रखने का फैसला किया और उसे नए जीवन की शुभकामनाएं देकर विदा कर दिया।

गांव में चर्चा का विषय बनी घटनामामला धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जेत गांव का है, जहां बबलू नाम के युवक की शादी 2017 में राधिका से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि बबलू काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता था, इसी दौरान राधिका का प्रेम संबंध गांव के ही एक युवक से हो गया। धीरे-धीरे यह रिश्ता गांव में चर्चा का विषय बनने लगा।

जब बबलू को इस बारे में पता चला तो उसने पहले पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन राधिका ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। यह सुनकर बबलू ने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी को रोकने की बजाय उसकी खुशी को प्राथमिकता देगा। उसने गांव वालों के सामने पत्नी की मर्जी से उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दी।

मंदिर में करवाई शादी, गांव वाले बने गवाहबबलू और राधिका पहले कोर्ट गए और नोटरी बनवाई, फिर गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंदिर में शादी संपन्न कराई। मंदिर में जयमाला डालने के बाद राधिका अपने प्रेमी के साथ चली गई, जबकि बबलू ने अपने बच्चों को पालने की जिम्मेदारी ली।

पति ने दिया बड़ा बयान

बबलू ने कहा, “मैं अपनी पत्नी को जबरदस्ती अपने साथ नहीं रखना चाहता था। वह जहां खुश रहे, वहीं रहे। मैं अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाऊंगा और उन्हें अच्छी परवरिश दूंगा।

“इस अनोखी घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। जहां कुछ लोग इसे रिश्तों को लेकर बदलते सामाजिक नजरिए का उदाहरण मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे परिवार और बच्चों की अनदेखी का मामला भी बता रहे हैं।