लोकतंत्र सेनानी के निधन पर दी गार्ड ऑफ आनर की सलामी.

0
380

पीलीभीत : जनपद पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरिया उर्फ़ न्यूरिया खुर्द निवासी लोकतंत्र सेनानी रूप लाल शर्मा पुत्र दरवारी लाल का 74 वर्ष की आयु मे निधन हो गया, उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई, लोकतंत्र सेनानी के निधन पर तहसीलदार राम ऋषि रमन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक कुमार दहिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई ने मय फ़ोर्स गांव पहुंच कर गार्ड ऑफ आनर की सलामी दी, तत्पश्चात तिरंगे झंडे मे अर्पित करने के बाद उनकी अंतिम यात्रा सुरु हुई, उनके पार्थिप शरीर का गांव के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, मुख्यनि  उनके बड़े पुत्र जितेंद्र कुमार ने दी उनके पुत्र ने बताया 1976- 77 मे इमरजेंसी के दौरान वह आंदोलन मे शामिल रहे थे.