स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता, सौ मीटर दौड़ मे तैय्यवा प्रथम,आशना को मिला दूसरा स्थान।

0
1054

न्यूरिया।मदर जुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता के समापन के मौके पर शनिवार को स्कूल प्रांगण मे पुरुस्कार वितरण से पूर्ब रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें स्कूल के अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत मे चार दिन चली स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता मे साइकिल दौड़, रिले दौड़, ब्लॉक दौड़, बाधा  दौड़, थ्री लैग दौड़, लेमन स्पून दौड़ आदि खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  बच्चो को मैडल्स एवं ट्रॉफीज से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पुरस्कार बितरण स्कूल संस्थापक पूर्ब नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल फय्यूम के हाथो किया गया।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी व प्रतिभागियों को समझाया कि जो खिलाड़ी इस बार पुरुस्कार पाने से वंचित रह गए हैं, वें अगली बार के लिए प्रयासरत रहें।उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत ज़रूरी है। चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में सर्वोत्तम अंको और प्रदर्शन के साथ ग्रीन हाउस विजेता टीम रही तो वहीं रेड हाउस फर्स्ट रनर अप रही।

अलग अलग हुई प्रतियोगिताओं में लेमन स्पून दौड़ में दीपेश प्रथम स्थान पर, शनाया दूसरे स्थान पर, सिदरा तीसरे स्थान पर, 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग )में  सुन्दर प्रथम स्थान पर, आकिब दूसरे स्थान पर तथा 100 मीटर  दौड़ (बालिका वर्ग) में तय्यबा प्रथम स्थान पर, अशना दूसरे स्थान पर, और अनबिया तीसरे स्थान पर रहीं।स्लो साइकिल दौड़ में बालक वर्ग में  समीर, अजय, मानव क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे । स्लो साइकिल दौड़ बालिका वर्ग में सोनी, अर्चना, और हुमैरा क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं । बाधा दौड़  बालक वर्ग में सुन्दर, आकिब, शब्बान  क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर तथा बालिका वर्ग में तय्यबा पहले स्थान पर, अनबिया  दूसरे स्थान पर व कोमल तीसरे स्थान पर रही सैक दौड़ में भावना प्रथम स्थान पर, कोमल  दूसरे स्थान पर व तय्यबा तीसरे स्थान पर रहे।इस मौके पर स्कूल प्रवंधक इरफ़ान अंसारी, मो कलीम समेत समस्त स्कूल अध्यापक मौजूद रहे।