पीलीभीत। न्यूरिया के सैदपुर स्थित बालाजी आईटीआई कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों को टैबलेट वितरित किए।कार्यक्रम के दौरान संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को टैबलेट उपलब्ध करा रही है, ताकि वे आधुनिक तकनीक से जुड़ सकें और अपने करियर में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस टैबलेट का उपयोग अपनी पढ़ाई और तकनीकी कौशल को बढ़ाने में करें।कॉलेज के प्रबंधक हरिओम चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह योजना छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि डिजिटल साधनों की मदद से वे नई तकनीकों को सीखकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
इस मौके पर कई गणमान्य लोग, कॉलेज के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
