न्यूरिया कस्वा समेत थाना, बैंक, स्कूल और बिजली घर मे चला स्वच्छता ही सेवा श्रमदान अभियान।

0
293

पीलीभीत/न्यूरिया।प्रधानमंत्री के आह्वान पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश भर में स्वछता ही सेवा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को सुबह दस बजे एक साथ एक घण्टे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में विशेष साफ सफाई का अभियान चलाया गया।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संस्थानो के सम्वन्धित अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वम हाथ मे झाड़ू परात लेकर स्वच्छता ही सेबा अभियान में भाग लिया।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत न्यूरिया नगर में चेयरमैन पति जुल्फिकार अहमद उर्फ गुड्डू के.के व ईओ हरिपाल गंगवार के दिशा निर्देशन में सभी वार्डो में विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई।

तो दूसरी तरफ न्यूरिया वस स्टैंड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में ब्रांच मैनेजर परमेस चन्द्र के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने सफाई अभियान में भाग लिया इस दौरान बैंक के आस पास और वरावर में खाली प्लाट पर लगे कूड़े के ढेर उठाकर साफ सफाई की गई इस वीच ब्रांच मैनेजर परमेस चन्द्र ने स्वम हाथ मे झाड़ू लेकर सफाई की और लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

उधर थाना न्यूरिया में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह के संग समस्थ पुलिस कर्मियों ने सुबह होते ही थाना परिसर में सफाई अभियान चलाया तो बिजली घर मे जेई उमेश कुमार के नेतृत्व में समस्थ कर्मियों ने बिजली घर के परिसर में साफ सफाई की इस वीच बिजली घर के अंदर वर्षो से जमी घास हटा कर बिजली घर के परिसर को साफ सुथरा वनाया गया और साथ ही कीट नाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया।इस दौरान जेई उमेश कुमार के अलाबा मुकेश शर्मा , संतोष सहनी, राम दास, ओम प्रकाश, योगेश कुमार, लीलाधर, आदित्य, रवि, अजीत कुमार, विपिन आदि बिजली कर्मी मौजूद रहे।