पुलिस अधीक्षक ने ली शुक्रवार की परेड, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

0
74

पीलीभीत, 28 फरवरी 2025 – पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों को अनुशासन व कार्यकुशलता बनाए रखने के लिए परेड कराई। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।परेड के बाद पुलिस अधीक्षक ने यूपी-112 की गाड़ियों (पीआरवी) का निरीक्षण किया। उन्होंने चालकों से वाहनों की स्थिति और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने पीआरवी वाहनों में उपलब्ध जीवन रक्षक उपकरणों की जांच की और आपातकालीन परिस्थितियों में इनके सही इस्तेमाल के निर्देश दिए।

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रों के सही रखरखाव और उपयोग पर विशेष जोर दिया और पुलिसकर्मियों को इसके संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन परिसर में स्थित आटा चक्की, एमटी शाखा, मेस, जिम और पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए।इस परेड और निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की कार्यक्षमता को बढ़ाना, संसाधनों की स्थिति का आकलन करना और पुलिसकर्मियों को सतर्क व जिम्मेदार बनाना था। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और जवानों को कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।