
पीलीभीत: गुरुबार साएं लगभग 7 बजे पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने शहर पीलीभीत में पैदल मार्च कर दुकानदारो व नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया साथ ही बाजार में बिना मास्क अनावश्यक घूमते मिले व्यक्तियों से जुर्माना भी बसूला गया।

इसके अलाबा लाउडस्पीकर द्वारा लोगो से मास्क लगाकर घर निकलने व शोसल डिस्टेंस के साथ बाजार में निककने की अपील भी की गई इस बीच कोविड-19 के बचाब को लेकर जारी शासन के आदेशो का पालन करने को भी कहा गया और पालन न करने बालो पर कार्रवाई करने को कहा गया।

बाजार में पहुचे पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारो से बार्ता कर दुकानों के वाहर हुए अतिक्रमण को हटाने को कहा गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर वीरेंद्र विक्रम, प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी व कोतवाली मय पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहे।