पीलीभीत। आइंस्टाइन पब्लिक स्कूल, न्यूरिया में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने प्रतिभाशाली विचारों और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडलों और प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।स्कूल प्रबंधक महेश शर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों के नवाचार और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं। इस मौके पर प्रधान अध्यापिका सोनाली ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के अलावा सभी विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन से छात्रों में वैज्ञानिक सोच और प्रयोगधर्मिता को बढ़ावा मिला, जिससे उनके शैक्षिक विकास को नई दिशा मिली।
Home Breaking News विज्ञान प्रदर्शनी में आइंस्टाइन पब्लिक स्कूल, न्यूरिया के छात्रों ने दिखाया हुनर।