पीलीभीत। तहसील पूरनपुर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने जन समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।डीएम और एसपी ने शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्हें समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना।इस अवसर पर एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शर्मा, तहसीलदार, लेखपाल, थाना पूरनपुर पुलिस सहित अन्य थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे। अधिकतर शिकायतें आवास और स्थानीय समस्याओं से संबंधित थीं।