Smart watch या Smart Band दोनो मे से कौन से लेना चाहिए जाने

0
934
smart watch, smart band

Technology: आज के समय में हर कोई मोबाइल यूजर है और साथ साथ स्मार्ट बैंडस्मार्ट वाच के भी यूजेस हो गए हैं स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लोग एक नॉर्मल हैंड बैंड के रूप में कर रहे हैं इसका फायदा यह होता है इसे हम आपने हाथ में हर समय बांध कर रख सकते है और यह एक डिजिटल घड़ी रहेगी जो आपको समय के साथ कुछ और विशेष विवरण दिखाती है और जो आपको आम घड़ी से अलग काफी हलकी होती है | उस घड़ी को हम स्मार्ट बैंड या फिर स्मार्ट वॉच कहते हैं |

Smart band और Smart Watch में क्या फर्क होता है

अगर हम स्मार्ट बैंड की बात करें तो स्मार्ट बैंड एक छोटा सा डिस्प्ले के साथ आता है जिसके अंदर आपको समय के साथ कुछ नोटिफिकेशन भी दिखाई देते हैं जैसे आप रेगुलर कितना वॉक कर रहे हैं, और कितना पानी पीते हैं, आपके दिल की धड़कन दिखाया जाता है, और स्मार्ट बैंड आपको नॉर्मल बैंड की तरह ही लगेगा ऐसे हाथ में कोई पतला सा या फिर रबड़ का बैंड पहनते हैं उसके जैसा ही लगता है | यह वजन में भी बहुत हल्का होता है जिसके कारण हम इससे हर समय बांध कर भी रख सकते है इस प्रकार के बैंड को स्मार्ट बैंड (Smart Band) कहते है।

अगर आप स्मार्ट बैंड लेने की सोच रहे है ये आपको ये बैंड जरुर देखने चाहिए

Mi band 5

OnePlus Smart Band

Fastrack reflex 2.0 Uni-sex activity tracker

OPPO Smart Band with Extra Sport Strap

अब बात करते हैं स्मार्ट वॉच की स्मार्ट वॉच आपको बिल्कुल घड़ी की तरह दिखाई देगा और जैसा हम बड़े डिस्प्ले वाले या फिर एनालॉग घड़ी पहनते हैं ना उस तरह आपको एक डिस्प्ले मिलेगा जिसमें आपको बहुत सारे वॉच के Features मिल जाएंगे और हाथ में पहनने पर आपको एक घड़ी की तरह महसूस होगा | स्मार्ट वाच (Smart Watch) में सिम भी डाल सकते है |जबकी एक स्मार्ट बैंड में नही डाल सकते  बस एक बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है इसमें वही फर्क हो जाता है और थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा फीचर्स आपको स्मार्ट बैंड से मिल जाते हैं। जैसे कॉल , मेसेज , वाटर ड्रिंक नोटिफिकेशन, आदि |

कुछ सबसे बेहतरीन smartwatches के जो आपको देखनी चाहिए |

Fire-Boltt SPO2 Full Touch

GOQii Smart Vital Fitness 

Noise ColorFit Ultra Smartwatch

Smart band या स्मार्ट वॉच कौन-सा खरीदें

इन दोनों में से कोई भी खरीदने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा यह बातें निम्न रूप से इस तरह है।

Pricing

स्मार्ट बैंड आपको ज्यादा से ज्यादा 500 रूपये से 2500 रूपये के बीच मिल जाता है उससे ज्यादा नहीं मिलता लेकिन वही अगर आप स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो आपको 2000 से लेकर 10,000 15,000 तक जाना पड़ेगा तो यहां से अब फर्क समझ सकते हैं अगर आपका बजट 2000 तक है तो आप स्मार्ट बैंड ही ख़रीदे।

Company

Smart band मैं बहुत सारी आपको मोबाइल कंपनियां का ब्रांड देखने को मिल जाता है जिसके वजह से स्मार्ट बैंड आपको थोड़ा बहुत सस्ता भी मिलता है और एक ब्रांड वैल्यू भी स्मार्ट बैंड में आपको मिल जाता है लेकिन वही बात करेगा स्मार्ट वॉच की तो इसमें कोई मोबाइल कंपनी ज्यादा स्मार्ट वॉच नहीं बनाती है वह ज्यादातर बाहरी कंपनियां स्मार्ट वॉचेस बनाती है जिनका अगर आप इंडिया में खरीदने जाए तो आपको 5000 से लेकर शुरुआत में मिलता है लेकिन उसके सर्विस सेंटर आपको इंडिया में बहुत कम देखने को मिल जाते हैं। तो आप स्मार्ट बैंड ही खरीदें।

Model

बात आ जाती है स्मार्ट बैंड के मॉडल्स की तो आपको मार्केट में या फिर ऑनलाइन स्टोर पर बहुत सारे स्मार्ट बैंड के मॉडल मिल जाएंगे लेकिन ज्यादातर लोग मी स्मार्ट बैंड और हॉनर के स्मार्ट बैंड लेना पसंद करते हैं और मैं भी आप से ही कहूंगा कि यही स्मार्ट बैंड आपके लिए अच्छा रहेगा।

Smartwatches मैं आपको रियल मी और ओप्पो के स्मार्ट वॉचेस और कुछ नॉइस कंपनी के भी स्मार्ट वॉचेस मिल जाते हैं जो नए नए मॉडल्स आते हैं और आपको वही मॉडल्स लेना चाहिए जो हाल ही में कंपनी ने लांच किया हो या फिर 5 महीने पहले लांच किया हो।

Specifications

अब बात आती है विशेष विवरण की तो स्मार्ट बैंड में आपको हार्ट रेट सेंसर वाकिंग अकाउंट और एक डिस्प्ले और चार्जिंग केबल और रंग बिरंगी बैंड देखने को मिल जाते हैं और इतना ही स्पेसिफिकेशन रहता है और उसके साथ आपको थोड़ा सा कॉल नोटिफिकेशन और मैसेज नोटिफिकेशन भी आपको स्मार्ट बैंड में देखने को मिल जाता है तो यह स्मार्ट बैंड को खास बनाता है। स्मार्ट बैंड में आपको 15 से 20 दिन का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता है एक बार चार्ज से आप इतने दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब बात करें स्मार्ट वॉचेस की तो बहुत सारे स्मार्ट वॉचेस में आपको एक अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलता है वॉच फेसेज देखने को मिल जाते हैं एक बैटरी बैकअप देखने को मिलता है लेकिन कुछ ही दिनों का जैसे 1 से 2 दिन स्मार्ट वॉचेस के बैटरी बैकअप मिलते हैं। स्मार्ट वॉचेस में आपको थोड़ी बहुत बैटरी की दिक्कत देखने को मिल जाती है।

Usage

अब बात करते हैं स्मार्ट बैंक इनको लेना चाहिए अगर आपका बजट 3000 के नीचे है और आप सिर्फ दिखाने के लिए लेना चाहते हैं तो आप को स्मार्ट बैंड लेना चाहिए।

अगर आपका बजट 5000 से ऊपर है और आप कोई फैंसी या फिर बहुत अच्छा स्मार्ट वॉच लेना चाहते हैं घड़ी ना लेकर तो आप को स्मार्ट वॉच लेना चाहिए और आप का इस्तेमाल देखना चाहिए क्या ज्यादातर कहां जाते हैं कहां रहते हैं उस हिसाब से आपका स्मार्ट वॉच लेना आपके लिए अच्छा रहता है।

सबसे बेहतरीन स्मार्ट बैंड कैसे चुने

बेहतरीन स्मार्ट बैंड चुनने के लिए आपको मोबाइल कंपनियों के स्मार्ट बैंड को ही लेना चाहिए क्योंकि मोबाइल कंपनियों का स्मार्ट बैंड आज के समय में टिकाऊ स्मार्ट बैंड होता है और प्राइस को देखते हुए बहुत अच्छे प्राइस पर लॉन्च किया जाता है और कोई भी दिक्कत आपके स्मार्ट बैंड में आती है तो सर्विस सेंटर द्वारा आपको रिपेयर करके मिल जाता है तो कोई भी स्मार्ट बैंड लेने से पहले आपको देखना चाहिए कि मार्केट में उसका सर्विस सेंटर है या नहीं और वह ब्रांडेड या फिर एक अच्छी कंपनी है या नहीं।

तो उम्मीद करूंगा कि आपको बहुत अच्छे से समझ में आया होगा कि स्मार्ट बैंक खरीदे या स्मार्ट वॉच