पीलीभीत : श्री श्याम मन्दिर मझोला के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में कस्बा न्यूरिया से सोमवार को एक भव्य श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा निकली, निशान यात्रा का सुभारम्भ मोहल्ला ठाकुरद्वारा से हुआ निशान यात्रा ने मुख्य चौराहे से होते हुए टनकपुर रोड के रास्ते मझोला के लिये प्रस्थान किया,

निशान यात्रा के दौरान हर तरफ फूलों की वर्षा के बीच उमड़ा आस्था का सैलाब और धार्मिक उल्लास। ढ़ोल- नगाड़े संग आकर्षक झांकी भक्तों को आकर्षित कर रहीं थीं।रथ में सतरंगी फूलों से सजे भगवान श्री खाटू श्याम विराजमान थे। भगवान श्री खाटू श्याम की झांकी को देखने एवं पूजा-अर्चना करने को सड़क किनारे भक्तों की काफ़ी भीड़ दिखाई दी जहां-जहां से निशान यात्रा गुजरी वहां पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया,

इस मौके पर पबन अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, टिंकु कश्यप, सुरेन्द्र पाल, शिवम शर्मा, यश अग्रवाल, रोहित शर्मा, शिवम कश्यप, मोनू पांडेय, मुकेश राठौर, मुकेश, मनीश कश्यप, राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, विकाश गुप्ता, मनीष कश्यप, अखिलेख गुप्ता, दिनेश अग्रवाल एवं समस्त श्री खाटू श्याम प्रेमी भक्त मौजूद रहें.