लखीमपुर खीरी, 26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मोहमदी विधायक श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित श्री मंगलेश्वर नाथ मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री जतिन प्रसाद ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा, “भगवान शिव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और समस्त चराचर जगत का कल्याण हो।”इस कार्यक्रम में भव्य धार्मिक आयोजन, मंत्रोच्चार और शिव आराधना के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की उपासना की। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
