न्यूरिया।एक जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों के साथ साथ धराओ मे हुए परिवर्तन को लेकर क्षेत्रीय जनता क़ो जानकारी देने के लिए सोमवार को थाना परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्टी एसड़ीएम सदर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता मे सीओ सदर बिधि भूषण मौर्या एवं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई की मौजूदगी मे आयोजित की गई।संगोष्ठी मे थाना क्षेत्र से शामिल हुए सैकड़ो गणमान्य लोगो क़ो नय न्याय कानूनों से लेकर धराओ के परिवर्तन की क्रमवार जानकारी दी गई।

संगोष्टी मे बोलते हुए सीओ बिधि भूषण मौर्य ने बताया एक जुलाई से पुरे देश मे तीन नय किर्मिनल क़ानून लागू हो गए है भारतीय दंड सहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) आपराधिक दंड प्रकिया सहिता (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लेंगे इसके अलाबा जिन धराओ मे बदलाब किए गए उनका एसड़ीएम देवेंद्र कुमार,थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई के अलाबा थाने मे मौजूद उप निरीक्षक कुमार सागर, पारुल, सुनील कुमार, द्वारा विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। इस दौरान कस्बा इंचार्ज नीरज तोमर, मझोला चौकी इंचार्ज रमेश शर्मा, धनकुना चौकी इंचार्ज अतुल चौधरी, हेड कांस्टेवल सुरेन्द्र पटेल, रोहित चौधरी, बिनय कुमार, शिवम कुमार, अमित सिंह, के अलावा आतिफ़ मुख़्तार, मो अलीम, मो कमर, आमिस उर्फ़ रिक्की, इकवाल अहमद, शरफुद्दीन नूरी, सलीम इदरीसी, राकेश चंद्र गुप्ता, अजय गोयल, अनीस अहमद, तौफीक अहमद, मो अजीम, बंटी गुप्ता, मो फरहान, पंकज सरदार,दीपक, हरद्वारी लाल, बब्लू वर्मा, आमिस उर्फ़ रिक्की, कपिल अग्रवाल, आमिर समेत थाना क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।
