न्यूरिया-पीलीभीत 3 मार्च 2025: जामिया किड्स प्लैनेट एकेडमी, न्यूरिया में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 से 8 के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करते हुए सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष मंडल, ट्रैफिक सिग्नल, पर्यावरण प्रदूषण, मानव किडनी, मानव हृदय, कंप्यूटर और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।

इस आयोजन में कक्षा 7 की काशिफा, रिदा फातिमा, राबिया, अलसफा, अलीज़ा, सिमलिया, अर्शेनूर, प्रियांशी, दाफिया और अलीना के मॉडलों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। वहीं, लड़कों में कक्षा 5 के आकाश सरकार, मो. आरिफ, सनाबिल राजा अल्तमस, फ़रज़ाम और कक्षा 8 के मोहम्मद वकार, मोहम्मद वारिस, मो. आतिफ, मोहम्मद नवाजिश ने अपने बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। विद्यालय के प्रबंधक नदीम अहमद ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच की भावना विकसित होती है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
