पुलिस की गिरफ्त में सौरभ की पत्नी मुस्कान और साहिल धीरे-धीरे खोल रहे हैं सभी राज।

0
48

मेरठ: शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरापुरम में एक सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है।सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब सौरभ की छह वर्षीय बेटी ने पड़ोसियों से कहा कि “पापा ड्रम में हैं।” इस मासूम के बयान ने पुलिस को झकझोर कर रख दिया और मामले की परतें खुलती चली गईं।

हत्या की खौफनाक साजिश

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने नवंबर 2024 से इस हत्या की योजना बनाई थी। मुस्कान ने पहले चाकू और बेहोश करने वाली दवाएं खरीदीं, लेकिन 25 फरवरी को हत्या करने की पहली कोशिश नाकाम रही। इसके बाद 4 मार्च को सौरभ को बेहोश कर चाकू से हमला किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पहले सौरभ के दिल पर तीन वार किए गए, फिर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। शव को ठिकाने लगाने के लिए ड्रम में भरकर सीमेंट और रेत डाल दी गई।

तंत्र-मंत्र का एंगल आया सामने

पुलिस को जांच के दौरान साहिल के कमरे से तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीरें और किताबें मिलीं। साहिल का दावा है कि वह अपनी मृत मां से स्नैपचैट पर बात करता था और उसी के कहने पर उसने सौरभ की हत्या की।गिरफ्तारी और पुलिस जांचबेटी के बयान के बाद पुलिस ने तुरंत मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की तैयारी में है।