लोटन महाराज चौराहे पर बुटीक का संजीव प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन,

0
65

पीलीभीत 28 फ़रवरी – लोटन महाराज चौराहे पर शुक्रवार को एक नए बुटीक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीब प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। यह बुटीक सुनील सागर एवं उनकी पत्नी द्वारा संचालित किया जाएगा, जो फैशन और स्टाइल की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से खोला गया है।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उद्घाटन के दौरान संजीब प्रताब सिंह ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं अपने बचपन के मित्र के इस नए प्रयास का साक्षी बना। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि यह व्यवसाय दिन-प्रतिदिन तरक्की करे और सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचे।”इस बुटीक में विभिन्न प्रकार के परिधानों और फैशनेबल वस्त्रों की उपलब्धता रहेगी, जो ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों और व्यापार जगत से जुड़े कई लोगों ने भाग लिया और इस नई पहल की सराहना की।