सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने मचाया धमाल, ट्रेलर ने 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ा!

0
29

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। ट्रेलर ने महज 24 घंटे के भीतर 81 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए, जिससे यह सलमान खान के करियर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है।फिल्म की भव्यता और स्टारकास्टए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

ईद पर होगी ब्लॉकबस्टर टक्कर’

सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

संगीत और निर्देशन

फिल्म के गानों को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर संतोष नारायणन ने तैयार किया है।क्या कहती है जनता?फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फैंस ने इसे सलमान खान की अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म बताया है।क्या ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच पाएगी? यह जानने के लिए 30 मार्च का इंतजार करना होगा!