न्यूरिया (पीलीभीत): होली के दिन खुशियां मातम में बदल गईं जब पोलिगंज अस्पताल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बिक्की विश्वास की मौत हो गई, जबकि माधव और सुधांश बाला गंभीर रूप से घायल हो गए।
होली खेलने के बाद टहलने निकले थे तीनों
तीनों युवक नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी के रहने वाले थे और होली खेलने के बाद टहलने निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बिक्की विश्वास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इलाज जारी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृतक बिक्की विश्वास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।त्योहार की खुशियां मातम में बदलीहोली के दिन हुए इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक की तलाश जारी है।