ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी संग रचाई शादी

0
39

मसूरी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लिए। यह भव्य शादी समारोह मसूरी के आईटीसी होटल, द सैवॉय में संपन्न हुआ, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।9 साल पुराने रिश्ते को दिया नया नामसाक्षी और अंकित पिछले 9 वर्षों से रिलेशनशिप में थे और अब परिवार की सहमति से उन्होंने अपने रिश्ते को जीवनभर के बंधन में बदल दिया। इस खास मौके पर पंत परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिला।शादी का भव्य आयोजनमसूरी की वादियों में स्थित आईटीसी होटल, द सैवॉय में यह विवाह समारोह पूरी शाही अंदाज में हुआ। शादी के दौरान परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों ने इस यादगार पल को और भी खास बना दिया।

ऋषभ पंत ने बहन को दी बधाई

क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए यह एक भावुक और खुशी भरा लम्हा था। उन्होंने अपनी बहन साक्षी और जीजाजी अंकित को नई जिंदगी की शुभकामनाएं दीं।साक्षी पंत को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएंLekhanbaji की ओर से साक्षी पंत और अंकित चौधरी को शादी की हार्दिक बधाइयाँ। आपका यह नया सफर प्रेम, खुशियों और आपसी समझ से भरा रहे।