पीलीभीत/न्यूरिया: रमजान का पाक महीना पूरी शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर साइंटिफिक स्कॉलर कुरान हदीस, मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद दी और सभी को अमन व भाईचारे का संदेश दिया।

मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि इस पूरे महीने में इबादत, रोज़ा और नमाज़ के जरिए लोगों ने अपने आत्मसंयम और परोपकार की भावना को मजबूत किया। उन्होंने बताया कि रोजा रखने के न सिर्फ धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक फायदे भी हैं। उन्होंने पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम की हदीस का जिक्र करते हुए कहा कि “रोजा रखो, सेहत पाओगे,” और आधुनिक विज्ञान भी इस तथ्य को मान्यता देता है।
उन्होंने रमजान के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने पर जोर दिया और कहा कि यह भावना सिर्फ रमजान तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि पूरे साल हमें इस पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता बनाए रखना और एक-दूसरे के सुख-दुःख में शामिल होना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।
मौलाना नूरी ने न्यूरिया प्रशासन की भी सराहना की, जिन्होंने रमजान और ईद के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाया और शांति व्यवस्था बनाए रखी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे ईद को अमन और भाईचारे के साथ मनाएं।
ईदुल फितर की मुबारकबाद देते हुए मौलाना ने कहा कि अल्लाह से दुआ है कि यह त्योहार सभी के लिए खुशहाली और तरक्की लेकर आए।
