मुंबई, बोरीवली: बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक महिला चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में असंतुलित होकर गिर पड़ी। स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी (RPF) ने तत्परता दिखाते हुए महिला को समय रहते बचा लिया, जिससे एक गंभीर दुर्घटना होने से टल गई।कैसे हुआ हादसा:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ट्रेन रुकने से पहले ही उतरने की कोशिश कर रही थी। संतुलन बिगड़ने के कारण वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगी। तभी वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तेजी से दौड़कर महिला को पकड़ लिया और खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले आया।
रेलवे की अपील:
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। यह बेहद खतरनाक हो सकता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है। सुरक्षा नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान सतर्क रहें।