पीलीभीत /न्यूरिया: रमजान के पाक महीने में कस्बे की गौसिया मस्जिद, मोहल्ला तिगड़ी में जुमेरात की रात तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल होने पर एक विशेष तकरीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मौलाना राशिद नूरी समेत कई उलमा-ए-किराम ने कुरान की फजीलत और उसकी बरकतों पर विस्तार से बयान किया।

कार्यक्रम में मस्जिद के इमाम व हाफिज मौलाना इंतेखाब हुसैन को तरावीह में कुरान मुकम्मल करने और उनकी सेवा के सम्मान में ₹60,000 नकद और एक स्कूटी इनाम में दी गई। इसके अलावा, मस्जिद के मोज्जीम हाफ़िज़ अख्तर को भी तरावीह के दौरान शामा की भूमिका निभाने के लिए ₹43,000 देकर सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि स्कूटी की व्यवस्था मोहल्ले के नौजवानों ने चंदा एकत्र कर की, जबकि नकद इनामात मस्जिद कमेटी और मोहल्ले के लोगों के सहयोग से चंदा एकत्र कर दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में कस्बे और मुल्क की सलामती के लिए खास दुआ कराई गई। इस दौरान मौलाना मो. आलम, हाफिज मो. यामीन, फरियाद हुसैन, मो. हुसैन, जाहिद हुसैन, सज्जाद हुसैन, इरशाद हुसैन, मो. जुनैद, मो. सलीम, मंसूफ रजा, मुख्तार हुसैन, हाजी इरफ़ान खां, मो. यामीन, गुड्डू सलमानी, मो. आशिफ, मो. शाहरुख, मो. सजर, मो. वसीम, मो. जीशान, शादाब, जावेद हुसैन, मो. फारुख,फैज मोहम्मद, रेहान समेत बड़ी संख्या में मोहल्ले और कस्बे के लोगों ने शिरकत की।
