थाना प्रभारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने घसीटकर पकड़ा

0
57

मिर्जापुर। जिले के चील्ह थाना परिसर में एंटी करप्शन टीम ने थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी ने विरोध किया और चिल्लाते रहे, लेकिन टीम ने उन्हें घसीटकर गाड़ी में बैठाया और कोतवाली ले गई।

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता हरिनारायण यादव ने आरोप लगाया था कि उनकी भांजी के प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में थाना प्रभारी ने 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। यादव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर पहली किस्त के रूप में 30,000 रुपये देते समय उन्हें पकड़ लिया।

वायरल हुआ वीडियो

गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी चिल्लाते रहे, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें गाड़ी में डाल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थाना प्रभारी को घसीटते हुए ले जाते हुए देखा जा सकता है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएँ

कुछ दिन पहले ही मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में भी एक दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। वहीं, जिले के आला अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा।