न्यूरिया-पीलीभीत 08-03-2025 होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए शनिवार शाम को पुलिस ने नगर में पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित माहौल में होली मनाने की अपील की।पैदल गश्त का नेतृत्व पुलिस क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य ने किया। उनके साथ थाना अध्यक्ष रूपा बिष्ट, कस्बा इंचार्ज एसएसआई सुभाष मावी समेत थाना पुलिस बल मौजूद रहा। यह गश्त न्यूरिया बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य चौराहे पर पहुंची उसके बाद होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया और आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों व स्थानीय निवासियों से संवाद किया और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।