प्रयागराज, 27 फरवरी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ 2025 को लेकर एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने इसे “एकता का महायज्ञ” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रतीक है, जिसमें समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोग एकजुट हुए।महाकुंभ 2025, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित हुआ, में करोड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख हस्तियों ने संगम में स्नान किया।प्रधानमंत्री मोदी ने इस महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं, संतों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में जन-जन की भागीदारी दिखाती है कि भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा कितनी व्यापक और शक्तिशाली है। यह आयोजन भारत की एकता, भक्ति और समर्पण का जीता-जागता उदाहरण है।”महाकुंभ के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब गुजरात के सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। वहां वे भारत की समृद्धि, शांति और हर नागरिक के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे।
मुख्य बिंदु:महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हुआ।करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “एकता का महायज्ञ” बताया।सोमनाथ मंदिर जाकर देशवासियों के लिए करेंगे प्रार्थना।