पीलीभीत: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में न्यूरिया थाना क्षेत्र के तीन युवाओं ने लहराया परचम।

0
87

पीलीभीत, 14 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 13 मार्च को घोषित कर दिया है, जिसमें कुल 60,244 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र के तीन युवाओं—रिजवान, शिवा और सुमन कुमार—ने सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

घर-परिवार में खुशी की लहर

सफलता की खबर मिलते ही चयनित युवाओं के घरों में खुशी का माहौल है। परिवार और रिश्तेदारों ने मिठाइयां बांटी और बधाइयां दीं। कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी रिजवान,गांव उल्हेतापुर के शिवा और पंडरी गांव के सुमन कुमार ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सफलता पाई है।रिजवान के पिता रियाज अहमद ने कहा, “बेटे ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उस पर गर्व है।” वहीं, शिवा के परिवार वालों ने बताया कि “उनकी इस उपलब्धि से पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

“बधाइयों का तांता लगा

इन तीन युवाओं की सफलता से पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। गांववालों, दोस्तों और शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रवासियों का मानना है कि इनकी सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।