नई दिल्ली। पीलीभीत के सांसद जतिन प्रसाद ने आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन्य जीवों और उनके संरक्षण पर केंद्रित पुस्तक ‘Pilibhit Roars’ भेंट की।इस महत्वपूर्ण मुलाकात में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जतिन प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह से जनसेवा से जुड़े विषयों पर मिले ऊर्जावान मार्गदर्शन को वे बहुमूल्य निधि मानते हैं।गौरतलब है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है, जहां बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है। यह पुस्तक रिजर्व के संरक्षण प्रयासों और वहां की जैव विविधता को उजागर करती है।संरक्षण प्रयासों को मिलेगा बलसांसद जतिन प्रसाद की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि वन्यजीव संरक्षण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता बढ़ेगी और केंद्र सरकार की ओर से इस दिशा में अधिक सहयोग मिलेगा।