पीलीभीत: आगामी त्यौहार ईद और अलविदा की नमाज को लेकर न्यूरिया थाने में रबिवार दोपहर 3 बजे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु सीओ सौरभ पटेल ने की, जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया।बैठक में त्यौहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षु सीओ सौरभ पटेल ने बताया नमाज के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, ट्रैफिक प्रबंधन और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में प्रशिक्षु सीओ सौरभ पटेल ने उपस्थित लोगों से शांति एवं भाई चारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर एसएसआई सुभाष मावी, गोपाल सिंह, राम औतार, योगेंद्र कुमार हरवीर सिंह समेत सभी हल्का क्षेत्र के उप निरीक्षक मौजूद रहे।
