पीलीभीत की तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन: जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण

0
41

पीलीभीत, 1 मार्च 2025: जनपद पीलीभीत की सभी तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के प्रयास किए गए।

कलीनगर तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस सम्पन्न

तहसील कलीनगर में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 20 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर जांच करें और संबंधित पक्षों को बुलाकर समस्याओं का समाधान करें। मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, इसलिए निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि शिकायतकर्ता को दोबारा शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े।

राजस्व मामलों में पुलिस सहयोग की आवश्यकता

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से राजस्व संबंधी मामलों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से मौके पर निस्तारण कराने पर बल दिया। इससे शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा।

उपस्थित अधिकारी

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।