पीलीभीत। कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला तिगड़ी स्थित हज़रत मखदूम अली शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर चल रहे पांच रोजा 108वें सालाना उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन मंगलवार को जायरीनो का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचकर हाजिरी दे रहे थे और मन्नतें माँग रहे थे। इस मौके पर दरगाह को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से खूबसूरती से सजाया गया था। जगमगाती दरगाह की रौनक देखने लायक थी।रात को आयोजित कव्वाली की महफ़िल में मरहूम हबीब पेंटर के पोते, मशहूर कव्वाल गुलाम हबीब पेंटर ने अपनी दिलकश आवाज़ में कलाम और मनकबत पेश कर समा बांध दिया।

उनकी अदायगी और आवाज ने कब्बाली के शौक़ीनो को झूमने पर मजबूर कर दिया। महफ़िल में देर रात तक तालियों की गूंज सुनाई देती रही। उधर मेला मैदान में बच्चों के लिए झूले, खेल-खिलौनों की दुकानें और विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां परिवारों ने जमकर लुत्फ उठाया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। कस्बा इंचार्ज सुभाष मावी पुलिस बल के साथ लगातार निगरानी करते दिखे।इस दौरान कब्बाली की महफ़िल मे मो. जफर, जाहिद हुसैन, मो असलम, हाज़ी इरफ़ान खां, कमाल अहमद, अनस हमीद, हनीफ अहमद, मो तसलीम., आजम हमीद, राजू, शरफुद्दीन नूरी, आदि मौजूद रहे।
अंजुमन रशीदी मेला कमेटी के उपाध्यक्ष कमाल अहमद ने बताया कि उर्स के चौथे दिन दरगाह पर चादर पेश की जाएगी, और रात में कव्वाल जुनैद सुल्तानी महफ़िल में अपने कलाम पेश करेंगे। वहीं पांचवे और अंतिम दिन सुबह कुल शरीफ की फातिहा पढ़ी जाएगी। मेला ग्राउंड में मेला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।