महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों का न्यूरिया में भव्य स्वागत,‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा शिव मंदिर।

0
55

न्यूरिया-पीलीभीत 26 फ़रवरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौटे कांवड़ियों का न्यूरिया कालोनी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शिव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान पूरा क्षेत्र ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह ने माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।जल लेने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था उन्नीस फ़रवरी को न्यूरिया कालोनी से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था।

जत्थे मे न्यूरिया कालोनी,भरतपुर कालोनी, गुप्ता कालोनी और राजा कालोनी के आलावा आस पास के गांवो के दर्जनों श्रद्धालु गए थे जिनमे महिला व पुरुष शामिल थे । गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए ये भक्तजन विभिन्न पड़ावों से होते हुए बुधवार को वापस लौट आए, न्यूरिया कालोनी पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष रूपा बिष्ट,एसएसआई सुभाष मावी क्षेत्र मे पुलिस टीम के साथ भृमण शील रहे।जत्थे मे महंत प्रभाष भोले, कार्तिक भोले, जगदीश भोले, प्रकाश भोले, बिलाश भोले, महेंद्र भोले, अनिल भोले, रंजीत भोले और जय भोले समेत सैकड़ो भोले शामिल रहे।