न्यूरिया।”नो योर कस्टमर” यानी केवाईसी पहले बैंक खातों और रसोई गैस कनेक्शन जारी रखने के लिए ही अनिवार्य हुआ करती थी।अव बिजली कनेक्शन धारकों के लिए केवाईसी कराना जरूरी हो गया है इसके लिए बिजली विभाग ने लिंक जारी कर ऑनलाइन केवाईसी का प्रावधान भी किया है।केवाईसी कराने के लिए विजली उपभोक्ता को कनेक्शन संख्या के साथ साथ अपना मोबाइल नम्वर भी अपडेट कराना होगा इसके अलाबा उपभोक्ता अपनी ईमेल आईडी के साथ व्हाट्सएप नम्वर भी अपडेट करा सकता है।केवाईसी अपडेट कराने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है इस अवधी में मीटर रीडर, बिजली कर्मचारियों से केवाईसी अपडेट करा लें या फिर खुद बिजली कनेक्शन धारक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते हैं इसके लिए बिजली विभाग ने लिंक जारी कर दिया है https://forms.gle/u2qLzgd5qkmcmAXq8
एसडीओ बिजली विभाग नीरज कुमार ने बताया बिजली कनेक्शन धारक जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट करा लें। केवाईसी अपडेट होने के बाद विजली कनेक्शन धारकों को मोवाइल के जरिये या ईमेल पर समय समय पर बिजली समवंधित जानकारी मिलती रहेगी।