Home Breaking News 47 दिन बाद मिला न्यूरिया का गुमशुदा राइस मिलर, परिवार ने ली...

47 दिन बाद मिला न्यूरिया का गुमशुदा राइस मिलर, परिवार ने ली राहत की सांस।

0
103

पीलीभीत 2 मार्च 2025– कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला मो. यार खां निवासी राइस मिलर आरिफ हसन पुत्र नुरुल हसन 47 दिनों तक लापता रहने के बाद बरेली रेलवे स्टेशन पर मिले। उनके मिलने की खबर से परिजनो ने राहत की सांस ली।आरिफ हसन 14 जनवरी को घर से राइस मिल के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना न्यूरिया में दर्ज कराई गई।आज शाम करीब 6 बजे आरिफ हसन को बरेली रेलवे स्टेशन पर देखा गया। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और उन्हें सकुशल घर ले आए। फिलहाल, उनकी गुमशुदगी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!