न्यूरिया, पीलीभीत: होली पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों को लेकर नायब तहसीलदार प्रखर सिंह और लेखपाल चंद्रभान सिंह ने सोमवार को न्यूरिया क्षेत्र के विभिन्न होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण की शुरुआत मोहल्ला ठाकुरद्वारा से की गई, जहां होलिका दहन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके बाद मोहल्ला खेड़ा और मोहल्ला मो. यार खां में भी अधिकारियों ने जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की। अधिकारियों ने नागरिकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी और कहा कि होलिका दहन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। साथ ही, यदि किसी को कोई समस्या होती है, तो वह तुरंत प्रशासन को सूचित करे ताकि त्वरित समाधान किया जा सके।