नई दिल्ली। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें ‘पीलीभीत रोअर्स’ पुस्तक भेंट की। यह पुस्तक पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन्य जीवों और उनके संरक्षण प्रयासों पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री कार्यालय (नॉर्थ ब्लॉक) में हुई इस मुलाकात की तस्वीरें जितिन प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी पुस्तक पर हस्ताक्षर करते हुए नजर आ रहे हैं।

जितिन प्रसाद ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक क्षेत्र की जैव विविधता और संरक्षण कार्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार की गई है, जिससे लोगों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।हाल ही में जितिन प्रसाद ने अपने परिवार के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दौरा किया था, जहां उनकी गाड़ी के पीछे एक बाघ लगभग 20 मिनट तक चलता रहा। इस रोमांचक अनुभव ने रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाओं को भी उजागर किया।प्रधानमंत्री मोदी ने पुस्तक की सराहना की और वन्यजीव संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जैव विविधता का संरक्षण भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।जितिन प्रसाद का यह कदम न केवल पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
