पीलीभीत (न्यूरिया): कस्बा न्यूरिया के प्रख्यात मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने हाल ही में मुंबई यात्रा के दौरान एनसीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से अलग-अलग समय पर शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान उन्होंने सामाजिक, शैक्षणिक और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के साथ उनकी मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, इस मुलाकात की अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में मौलाना अब्दुल हमीद नूरी को अलग समय पर शरद पवार और अजीत पवार से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रही तस्वीरों ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा को जन्म दे दिया है। मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने महाराष्ट्र में सामाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि शरद पवार और अजीत पवार दोनों से उनकी मुलाकात सकारात्मक रही और वे समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध नजर आए।
